मुलाजिमों व पेंशनर्स के हक के लिए सेवानिवृत्त कौंसिल मुलाजिमों ने की भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता संगरूर पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 04:10 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 04:10 PM (IST)
मुलाजिमों व पेंशनर्स के हक के लिए सेवानिवृत्त कौंसिल मुलाजिमों ने की भूख हड़ताल
मुलाजिमों व पेंशनर्स के हक के लिए सेवानिवृत्त कौंसिल मुलाजिमों ने की भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, संगरूर :

पंजाब यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट जिला संगरूर की जिला प्रबंधकीय परिसर के समक्ष शुरू की भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। जिला संगरूर के कनवीनर सुखदेव चंगालीवाला, प्रीतम सिंह, वासवीर सिंह, राज कुमार अरोड़ा, मेला सिंह, अविनाश शर्मा के नेतृत्व में चौथे दिन भूख हड़ताल पर नगर कौंसिल के सेवामुक्त मुलाजिम शामिल हुए। हड़ताल पर सेवामुक्त नगर कौंसिल कर्मचारी दल जिला संगरूर के प्रधान अर्जन सिंह के नेतृत्व में जय सिंह इंस्पेक्टर, गुरमेल सिंह जूनियर सहायक, हरकीरत सिंह ड्राइवर, सुरजीत जूनियर टेक्निशियन, दलजीत कुमार बैठे।

धरने दौरान राजवीर बडरूखां, राकेश शर्मा, अमरीक सिंह, रमेश कुमार, करनैल सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार मुलाजिमों व पेंशनरों से धोखा कर रही है। मुलाजिमों को राहत देने की बजाए उन्हें मिलती पहली सुविधाएं भी छीन रही है। उन्होंने केंद्रीय पैटर्न वेतन स्केल नोटिफिकेशन रद करने, छठे पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, डीए की किश्तें जारी करने, कच्चे कर्मियों को पक्का करने, समूह विभागों की खाली पदों को खत्म करने की बजाय नई भर्ती करने, मोबाइल भत्ते में कटौती वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनदेखा कर रही है। जबकि अपने मंत्रियों, विधायकों व अफसरों को वेतन, भत्ते व अन्य सुविधाएं देकर सरकारी खजाने को लूटा जा रहा है। सीता राम ने कहा कि राज्य कमेटी के फैसले पर केंद्रीय विधेयक के विरोध में सांझे फ्रंट की ओर से किसानों की पूर्ण हिमायत की जाती है। फ्रंट किसानों के संघर्ष में साथ देगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांगे पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में संघर्ष तेज होगा।

chat bot
आपका साथी