रेहड़ी यूनियन ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

संवाद सहयोगी संगरूर रेहड़ी यूनियन की बैठक कोला पार्क में स्थित यूनियन के कार्यालय में प्रधान बनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:04 PM (IST)
रेहड़ी यूनियन ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा
रेहड़ी यूनियन ने बैठक कर समस्याओं पर की चर्चा

संवाद सहयोगी, संगरूर : रेहड़ी यूनियन की बैठक कोला पार्क में स्थित यूनियन के कार्यालय में प्रधान रमेश कुमार रिंकू व सब्जी मंडी के प्रधान मोनू शर्मा की अगुआई में की गई। यूनियन की बैठक में ट्रैफिक इंचार्ज पवन शर्मा ने भी शिरकत की। इस मौके पर रमेश कुमार रिंकू ने कहा कि शहर के बाजारों में ट्रैक्टर ट्राली, छोटे हाथी, टेंपू इत्यादि के मालिक खड़े होकर इन वाहनों पर अपना सामान बेचते हैं। जिस कारण शहर की ट्रैफिक बाधित होती है। इसी वजह से बाजारों में जाम भी लग जाते हैं। उन्होंने कहा कि बाजारों में जाम व ट्रैफिक की समस्या इन वाहनों के कारण होती है मगर कसूरवार रेहड़ी वालों को ठहराया जाता है। इसलिए इन ट्रैक्टर ट्राली, टेंपू, छोटा हाथी सहित बड़े वाहनों के मालिकों को बड़े वाहनों पर बाजारों में सामान बेचने से रोका जाए। इस मौके ट्रैफिक इंचार्ज पवन शर्मा ने कहा कि टैक्टर ट्राली, छोटा हाथी व टेंपू इत्यादि बड़े वाहनों के मालिक अपने वाहनों को बाजारों में न खड़ा करें। वह अपने वाहनों को ऐसी जगह खड़ा कर सामान बेचें जिससे की ट्रैफिक बाधित न हो। रेहड़ी वाले भी रेहड़ियों को सड़कों पर न खड़ा करें। रेहड़ी वाले कोविड को ध्यान में रखते हुए मास्क पहन कर रखे, ग्राहकों से शारीरिक दूरी रखें व अपने हाथों को स्वच्छ रखने के लिए सैनिटाइजर से हाथों को साफ करते रहें। इस मौके सुखविदर सिंह सुखी, गुरबखश सिंह, अमृतपाल सिंह, साधू खान, गौरव किशोर, कौर सिंह व शाम लाल सहित अन्य रेहड़ी चालक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी