रजिया सुल्ताना लंगर के लिए देंगी एक लाख

मालेरकोटला (संगरूर) पंजाब के ट्रांसपोर्ट व जल सप्र्लाइ मंत्री रजीया सुलताना द्वारा स्थानीय गुरुद्वारा में देंगी दान।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Apr 2020 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 09 Apr 2020 06:09 AM (IST)
रजिया सुल्ताना लंगर के लिए देंगी एक लाख
रजिया सुल्ताना लंगर के लिए देंगी एक लाख

जेएनएन, मालेरकोटला (संगरूर):

पंजाब के ट्रांसपोर्ट व वाटर सप्लाई मंत्री रजिया सुल्ताना ने स्थानीय गुरुद्वारा साहिब हां दा नारा की प्रबंधक कमेटी को क‌र्फ्यू के दौरान ड्यूटी दे रहे पुलिस व सिविल मुलाजिमों तथा गरीबों के लिए चलाए जा रहे लंगर के लिए अपने निजी खाते से एक लाख रूपये का दान देने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि महामारी दौरान गुरुद्वारा साहिब के प्रबंधकों व हैड ग्रंथी भाई नरिदपाल सिंह द्वारा गरीबों के किए जा रहे नेक कार्य बेहद प्रशंसनीय है। सिखों द्वारा संकट पड़ने पर जरूरतमंदों के लिए सेवा के द्वार खोल दिए जाते हैं। जिससे उनकी दुनिया में अलग पहचान बनी हुई है। इस समय देश कोरोना महामारी का सामना कर रही है। ऐसे में सिखों द्वारा लंगर चलाकर सिख धर्म की विरासत को कायम रखा जा रहा है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इससे पहले उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए स्थानीय अधिकारियों व गणमान्य कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात कर क‌र्फ्यू के दौरान लोगों को पेश आ रही मुश्किलों व उनके हल संबंधी चर्चा की। इस मौके एसडीएम मालेरकोटला विक्रमजीत सिंह पैंथे, डीएसपी सुमित सूद, मार्केट कमेटी चेयरमैन इकबाल लाला, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन चौधरी मोहम्मद बसीर, पंचायत समिति चेयरमैन कर्मजीत सिंह, मार्केट संदौड़ के चेयरमैन कुलविदर सिंह, नगर कौंसिल पूर्व प्रधान इकबाल फौजी, परमजीत कुठाला, पूर्व चेयरमैन महंत जसपाल दास, प्रेस क्लब के प्रधान अनवर महबूब आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी