रजिया की कोठी के सामने से हटाया धरना, हेड क्वाटर पर लगाएंगे

जल सप्लाई एंड सैनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jan 2021 10:19 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jan 2021 10:24 PM (IST)
रजिया की कोठी के सामने से हटाया धरना, हेड क्वाटर पर लगाएंगे
रजिया की कोठी के सामने से हटाया धरना, हेड क्वाटर पर लगाएंगे

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : जल सप्लाई एंड सैनिटेशन वर्कर यूनियन पंजाब द्वारा अपनी मांगों संबंधी कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना की कोठी समक्ष लगाया मोर्चा 15वें दिन शामिल हो गया है। मोर्चे का नेतृत्व कर रहे राज्य प्रधान संदीप कुमार शर्मा, राज्य महासचिव सुखविदर सिंह, कुलदीप सिंह ने बताया कि आज प्रशासन व जल सप्लाई मैनेजमेंट की ओर से पंजाब सरकार के साथ बैठक करवाने संबंधी बातचीत की गई। इसमें राज्य कमेटी ने फैसला किया कि लिखती भरोसे के बाद ही मोर्चे को हेड क्वार्टर पर तब्दील किया जाएगा। इसके बाद संगठन को विभाग के प्रमुख सचिव से चंडीगढ़ में 11 जनवरी को बैठक करने का लिखती आश्वासन दिया गया। इस पर संगठन द्वारा मोर्चा 11 जनवरी तक हेड क्वार्टर कलर ले जाकर इंतजार मोर्चे में तब्दील कर दिया गया। रजिया सुल्ताना के पीए ने भूख हड़ताल पर बैठे पांच साथियों को जूस पिलाकर हड़ताल समाप्त करवाई गई। इस अवसर पर राज्य कमेटी नेता दविदर सिंह, जसवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रताप सिंह, बलजिदर सिंह, पवित्र सिंह, हंसा सिंह, इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, मनजीत सिंह, गुरमीत सिंह, नरिदर सिंह, कर्मजीत सिंह ने कहा कि 11 जनवरी तक जिलों में परिवार व बच्चों सहित बैठक कर लामबंदी की जाएगी।

इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि वे अपने हक के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे, क्योंकि सरकार उनका हक दबा रही है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा, क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव को समय जो वादा किया था उसे भी पूरा नहीं किया इससे कर्मचारियों में रोष फैलता जा रहा है।

chat bot
आपका साथी