किरत विभाग के कच्चे कर्मियों ने की नारेबाजी

ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा ठेका मुलाजिमों को पक्का करने के लिए किया प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:02 PM (IST)
किरत विभाग के कच्चे कर्मियों ने की नारेबाजी
किरत विभाग के कच्चे कर्मियों ने की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, संगरूर : ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा ठेका मुलाजिमों को पक्का करवाने के लिए शुरु किए संघर्ष के दूसरे दिन बुधवार को किरत विभाग पंजाब के दफ्तर में मुलाजिमों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मोर्चे के राज्य सचिव जगजीत सिंह, जिला प्रधान बलजिदर कौर, गुरदीप सिंह, जिला बरनाला प्रधान मनप्रीत सिंह दीवाना, मनप्रीत सिंह व जिला मालेरकोटला प्रधान सुखविदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार खजाना खाली होने का बहाना बनाकर मुलाजिमों को पक्के नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि चुनावों दौरान सरकार ने ढेरों वादे किए थे, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया है। हालात ऐसे हैं कि पदों में कटौती की जा रही है जबकि अपने चहेते मंत्रियों व विधायकों के बेटों को नौकरियां दी जा रही हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, संघर्ष इसी तरह जारी रहेगा।

किरती किसान यूनियन ने बैठक कर की चर्चा

जागरण संवाददाता, संगरूर : यूथ विग किरती किसान यूनियन द्वारा जिला प्रधान जसदीप सिंह की अगुआई में बैठक आयोजित की गई, जिसमें 20 अगस्त को लोंगोवाल में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का विरोध करने का फैसला हुआ। इस मौके यूथ विग के नेता शिदा सिंह, मनदीप सिंह, बग्गा सिंह व लखविदर सिंह ने कहा कि राजनीति पार्टियों द्वारा चुनाव के मद्देनजर किसान आंदोलन को फेल करने की साजिशें की जा रही हैं, जिसके तहत बीस अगस्त को लोंगोवाल में कई राजनीति पार्टियां पहुंच रही हैं, जिनका विरोध करने हेतु दस अगस्त को लोंगोवाल में नौजवानों से बैठक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी