11 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

बैसाखी के त्योहार व खालसा पंथ की सृजना के अवसर पर समाजसेवी भोला सिंह एसडीओ यूएसए व समाज सेवी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह बैनीपाल द्वारा शेरपुर क्षेत्र के जरूरतमंद 11 परिवारों को राशन वितरित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:30 PM (IST)
11 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
11 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन

संवाद सूत्र, शेरपुर (संगरूर)

बैसाखी के त्योहार व खालसा पंथ की सृजना के अवसर पर समाजसेवी भोला सिंह एसडीओ यूएसए व समाज सेवी इंस्पेक्टर रणजीत सिंह बैनीपाल द्वारा शेरपुर क्षेत्र के जरूरतमंद 11 परिवारों को राशन वितरित किया गया। बुद्धिजीवी मंच पंजाब के राज्य प्रधान हरबंस सिंह शेरपुर व समाजसेवी रणजीत सिंह ने कहा कि महंगाई के दौर में मध्यवर्गीय व गरीब परिवारों को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ती है। इन हालातों में जरूरी है कि परिवारों को राशन, दवाएं, कपड़े आदि देकर सहायता की जाए। राशन प्राप्त करने वाले परिवारों द्वारा दानियों का धन्यवाद किया गया। परिवारों को दिए गए सामान में आटा, चावल, साबुन, तेल, मसाले आदि जरूरी रसोई की चीजें शामिल हैं। बहादर सिंह, नछत्तर सिंह, रविदर गर्ग, प्रगट सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी