सुनाम में श्रीराम भक्तों ने निकाली ध्वज यात्रा

मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम से श्रीराम सेवकों की विशाल ध्वज शोभायात्रा विशाल काफिले के रूप में रवाना हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 03:40 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 09:53 PM (IST)
सुनाम में श्रीराम भक्तों ने निकाली ध्वज यात्रा
सुनाम में श्रीराम भक्तों ने निकाली ध्वज यात्रा

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम से श्रीराम सेवकों की विशाल ध्वज शोभायात्रा विशाल काफिले के रूप में रवाना हुई। दो पहिया वाहनों पर सवार होकर रामभक्तों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

गौरव जनालिया व श्री राम मंदिर धन संग्रह समिति के अमर कांसल ने बताया कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत श्री रामभक्तों द्वारा यह ध्वज शोभायात्रा निकाली गई है। सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। जनालिया ने बताया कि यात्रा से पहले रामभक्तों ने श्री बाला जी मंदिर में पहुंचकर श्री बालाजी महाराज से यात्रा की आज्ञा ली व आशीर्वाद लिया। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ किए गए। इसके बाद लड्डू का भोग वितरित किया गया। शोभायात्रा का रामभक्तों, शहर निवासियों व कई संस्थाओं जैसे श्री रामेश्वर शिव मंदिर, श्रीराम आश्रम, श्री ब्रह्मसिरा मंदिर, ब्राह्मण सभा सुनाम, अग्रवाल सभा सुनाम, श्री गुग्गा माड़ी प्रबंधक कमेटी, श्री अमर नाथ लंगर कमेटी, श्री नैयना देवी मंदिर कमेटी ने रामभक्तों का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। राम भक्तों के लिए कई स्थानों पर लंगर लगाया गया। यह यात्रा श्री बालाजी मंदिर चलकर श्री रामेश्वर मंदिर, श्री राम मंदिर, इंद्रा मार्ग, जाखल रोड, अनाज मंडी, कालेज रोड, रोज गार्डन, माल गदाम चौक, सिनेमा चौक, पीरा वाला गेट, पुरानी अनाज मंडी से होते हुए श्री गीता भवन मंदिर में समाप्त हुई। अंत: में गौरव जनालिया ने आए हुए राम भक्तों, पुलिस प्रशासन व डीएसपी सुनाम बलजिदर सिंह पुन्नू का तहदिल से धन्यवाद किया।

इस अवसर पर रजनीश गर्ग, सोनू सिगला, मुकेश गोयल, राकेश गोयल (भोला), निर्मल बांसल, विमल कुमार, देवराज सिगला, विनोद गुप्ता, विनय वर्मा, सुरेश बांसल, शित्तल मित्तल, भूषण कांसल, ऋषिपाल, अजय कांगड़ा, शैली बांसल, चरण दास, सुनील कांत, सतीश कुमार, रिकू आलमपुरिया, अर्श कुमार, अजीत पाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी