मजदूर नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए निकाली रोष रैली

नजदीकी गांव घनौरी कलां में मजदूर नेता नौदीप कौर की रिहाई व मारपीट करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव की रविदास धर्मशाला में रोष रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Feb 2021 05:22 PM (IST) Updated:Tue, 16 Feb 2021 05:22 PM (IST)
मजदूर नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए निकाली रोष रैली
मजदूर नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए निकाली रोष रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर

नजदीकी गांव घनौरी कलां में मजदूर नेता नौदीप कौर की रिहाई व मारपीट करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर गांव की रविदास धर्मशाला में रोष रैली की गई।

ग्रामीण दलित मजदूरों को संबोधित करते हुए यूनियन के जिला सचिव बलजीत सिंह, लखवीर सिंह ने कहा कि नौदीप की गिरफ्तारी साजिश के तहत हुई है। हक की आवाज बुलंद करने वालों को झूठे आरोप में जेल में डाला जा रहा है। गांव के मनरेगा मजदूरों ने शिकायत की कि उन्हें लंबे समय से काम का पिछला बकाया नहीं दिया गया, जिसे लेकर आने वाले समय में बीडीपीओ कार्यालय शेरपुर में डैपुटेशन को मिला जाएगा। इस मौके नौदीप सहित बेगुनाह कार्यकर्ताओं की रिहाई हेतु राज्य स्तर पर गांव में केंद्र सरकार की अर्थी जलाने, रोष रैली करने का ऐलान किया गया। साथ ही 17 मार्च को गांव मैहलां चौक में रखी गई तीसरी किरती पंचायत में मजदूरों को पहुंचने की अपील की। इस मौके पर गुरदियाल सिंह, तेजा सिंह, परमजीत कौर, रानी कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी