आगजनी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा देने की मांग

नजदीकी गांव जितवाल खुर्द व अन्य गांवों में आग लगने के कारण किसानों की कई एकड़ फसल गत दिनों जलकर राख हो गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:57 PM (IST)
आगजनी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा देने की मांग
आगजनी की भेंट चढ़ी फसल का मुआवजा देने की मांग

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : नजदीकी गांव जितवाल खुर्द व अन्य गांवों में आग लगने के कारण किसानों की कई एकड़ फसल गत दिनों जलकर राख हो गई थी। खेतों में जमा हुए किसानों ने कहा कि तेज हवा के कारण खेतों में लगी आग के कारण किसानों की फसल का नुकसान हुआ है।

किसान गुरशरण सिंह, मग्घर सिंह, रघवीर सिंह, प्रगट सिंह, गुरजीत सिंह, पवित्र सिंह, चरणजीत सिंह, बेअंत सिंह की गेहूं की फसल व नाड़ इस भयानक आग की भेंट चढ़ गए। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया। सबसे बड़ी मार 40 एकड़ जमीन ठेके पर लेकर खेती करने वाले किसान गुरशरण सिंह को झेलनी पड़ी है। उसकी करीब 35 एकड़ फसल व नाड़ आग की भेंट चढ़ गया है। बुजुर्ग पिता गुरमीत सिंह भी बीमारी के हालत से गुजर रहा है, जबकि उसके पास अपनी करीब तीन एकड़ ही जमीन है। किसानों ने पंजाब सरकार से विशेष गिरदावरी के जरिये मुआवजा प्रदान करने की मांग की।

किसान गुरशरण सिंह, गरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, बेअंत सिंह, प्रगट सिंह, करतार सिंह, आत्मा सिंह, सरूप सिंह, हरविदर सिंह, बेअंत सिंह, गुरतेज सिंह, सतविदर सिंह, करतार सिंह, गुरमीत सिंह, दरबारा सिंह व हरदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी