युवाओं पर दर्ज मामले रद करने की मांग

भवानीगढ़ (संगरूर) जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेताओं द्वारा गांव झनेड़ी में केस दर्ज करने का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:21 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:21 PM (IST)
युवाओं पर दर्ज मामले रद करने की मांग
युवाओं पर दर्ज मामले रद करने की मांग

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर) :

जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के नेताओं द्वारा गांव झनेड़ी व बालद कलां में एसएसपी संगरूर व आरएसएस के प्रमुख का पुतला फूंककर नारेबाजी की। कमेटी प्रधान मुकेश मलौद व ब्लाक नेता अवतार सिंह ने कहा कि संगरूर एसएसपी द्वारा आरएसएस के इशारे पर खेती कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे नौजवानों पर झूठे पर्चे करवाकर जेल में बंद करवा दिया है। जबकि नौजवानों पर हमला करने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ केवल डीडीआर कर जांच हेतु रख लिया गया है। इस संबंधी जब कमेटी नेताओं द्वारा आवाज उठाई तो कमेटी के 78 नेताओं सहित दर्जनों गांव वालों के खिलाफ सम्मन जारी कर दिए गए हैं। इसका यूनियन व लोगों द्वारा सख्ती से विरोध किया जा रहा है। उन्होंने जेल में बंद नेताओं को तुरंत रिहा करने, आरएसएस के खिलाफ कार्रवाई करने, पर्चे रद करने की मांग की। इस मौके चरण सिंह, हरजिदर सिंह, राम चंद, भजन कौर, हमीर कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी