सरकारी स्कूल के समक्ष जमा बरसाती पानी, स्कूल की बिजली भी बंद

गांव बलरां के सरकारी स्कूल के हाल बेहाल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 06:02 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 06:02 PM (IST)
सरकारी स्कूल के समक्ष जमा बरसाती पानी, स्कूल की बिजली भी बंद
सरकारी स्कूल के समक्ष जमा बरसाती पानी, स्कूल की बिजली भी बंद

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

गांव बलरां के सरकारी स्कूल के हाल बेहाल हैं। गांव की फिरनी से स्कूल को जाने वाला सारा रास्ता पानी से भरा पड़ा है, बच्चे तो दूर की बात मास्टरों को भी स्कूल पहुंचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

आम आदमी पार्टी के हलका लहरागागा के नेता जसवीर कुदनी घुटने तक पानी में से होकर जब स्कूल पहुंचे तो सारे मास्टर बगैर बिजली के बैठे थे, क्योंकि स्कूल की बिजली बंद थी। पंजाब सरकार पर बरसते कुदनी ने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की नकल सिर्फ दीवारों को रंग करवाने से नहीं होती, उसके लिए स्कूल की इमारत से लेकर पढ़ाई तक हर चीज में काम करने की जरूरत है। हरपाल सिंह, हरदीप सिंह सिपी बलरा, विक्की खान, निर्भय सिंह, नछतर ज्ञानी, राम सिंह, नामदेव शर्मा, सुरिदर शर्मा, पुष्विदर सिंह, मिठू सिंह नौहरीयां शर्मा, रेशम सिंह, जगसरी सिंह, सेवा सिंह, गगी सिग, भूरा सिंह, जस्सा सिंह, टिकू शर्मा, रामफल सिंह, काला सिंह, अमरीक सिंह, मेजर सिंह, कुलदीप सिंह व अजैब सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी