आरक्षित जमीन कम रेट पर लेने के लिए निकाली रैली

नजदीकी गांव उप्पली में क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की गांव कमेटी द्वारा तीसरे हिस्से की जमीन कम रेट पर सांझे तौर पर लेने व कोरोनाकाल के दौरान फैल रही बेरोजगारी के खिलाफ गांव की श्री गुरु रविदास धर्मशाला में रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:58 PM (IST)
आरक्षित जमीन कम रेट पर लेने के लिए निकाली रैली
आरक्षित जमीन कम रेट पर लेने के लिए निकाली रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर

नजदीकी गांव उप्पली में क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब की गांव कमेटी द्वारा तीसरे हिस्से की जमीन कम रेट पर सांझे तौर पर लेने व कोरोनाकाल के दौरान फैल रही बेरोजगारी के खिलाफ गांव की श्री गुरु रविदास धर्मशाला में रैली की गई।

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन (पंजाब) के जिला कार्यकर्ता बिमल कुमार, अमरीक सिंह व कर्मजीत कौर ने कहा कि कोरोना बीमारी से लोग ही दम नहीं तोड़ रहे हैं, बल्कि सेहत सुविधाओं के प्रबंधों का भी जनाजा निकल रहा है। बेरोजगारी काफी बढ़ी है, क्योंकि लाकडाउन के बाद कामकाज बंद हो रहे हैं। सरकार लोगों के रोजगार को बचाने की खातिर कोई कदम नहीं उठा रही है व लोगों की आर्थिकता लगातार कमजोर हो रही है।

क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता मेजर सिंह ने समर्थन देते हुए कहा कि जब केंद्र सरकार व पंजाब सरकार कोरोना वायरल को भयानक बीमारी समझ रही है तो गांवों में तीसरे हिस्से की पंचायती जमीन की बोली कम रेट पर करवाई जानी चाहिए। आम लोगों की रोजी रोटी का प्रबंध किया जाए। एकतरफ सरकार कोरोना महामारी कारण लोगों की जिदगी बचाने की फिक्रमंदी प्रकट कर रही है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा है। महंगाई ने लोगों को कचूमर निकालकर रख दिया है। उन्होंने मनरेगा का कामकाज वर्ष भर मिलने, पक्षपात बंद करने, खेती विरोधी कानून व किरत कानून में किए संशोधन को रद करने की मांग की। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रैली समाप्त की।

chat bot
आपका साथी