संगरूर में स्मार्ट बिजली मीटरों की सुविधा के खिलाफ निकाली रोष रैली

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब ने गांव टिब्बी में स्मार्ट मीटरों के नाम पर बिजली की सुविधा को छीनने के खिलाफ रोष रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:46 PM (IST)
संगरूर में स्मार्ट बिजली मीटरों की सुविधा के खिलाफ निकाली रोष रैली
संगरूर में स्मार्ट बिजली मीटरों की सुविधा के खिलाफ निकाली रोष रैली

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब ने गांव टिब्बी में स्मार्ट मीटरों के नाम पर बिजली की सुविधा को छीनने के खिलाफ रोष रैली की। यूनियन के राज्य नेता प्रगट सिंह कालाझाड़, जिला प्रधान धर्मपाल सिंह, जिला नेता जगदीप सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर एससी, बीसी को मिल रही प्रति महीना 200 यूनिट की सुविधा को छीनने की साजिश रची जा रही है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता प्राप्ति के बाद लोगों से चुनाव के समय किए घर-घर नौकरी, दस-दस मरले प्लाट, सरकारी व गैरसरकारी कर्ज माफी, 2700 रुपये बुढ़ापा पेंशन व 5100 रुपये शगुन स्कीम करने, पानी, सेहत व शिक्षा फ्री देने का वादा भुला दिए हैं। उन्होंने एलान किया कि दिल्ली संघर्ष में 21 जनवरी को मजदूरों का काफिला पहुंचेगा।

chat bot
आपका साथी