प्लाटों के लिए एसडीएम दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन

मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लाट बांटने की मुहिम में पंचायतों द्वारा किए जा रहे पक्षपात के खिलाफ भूमिहीन मजदूरों के कर्ज माफी और सहकारी सोसायटियों के बगैर शर्त सदस्य बनवाने संबंधी क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा शहर की अनाज मंडी में रोष रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:39 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:39 PM (IST)
प्लाटों के लिए एसडीएम दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन
प्लाटों के लिए एसडीएम दफ्तर के समक्ष रोष प्रदर्शन

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

मजदूरों को पांच-पांच मरले प्लाट बांटने की मुहिम में पंचायतों द्वारा किए जा रहे पक्षपात के खिलाफ, भूमिहीन मजदूरों के कर्ज माफी और सहकारी सोसायटियों के बगैर शर्त सदस्य बनवाने संबंधी क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा शहर की अनाज मंडी में रोष रैली की गई।

इसके बाद एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नायब तहसीलदार मनजीत सिंह को एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के राज्य प्रधान संजीव मिटू, राज्य नेता बलविदर जलूर, जिला नेता राज खोखर ने मांग की कि भूमिहीन मजदूरों को पांच- पांच मरले प्लाट दिए जाएं, मकान निर्माण के लिए पांच लाख रुपये ग्रांट जारी की जाए। मौके पर भीम सिंह, हमीर सिंह, पंजाब किसान यूनियन के बलवीर सिंह, जमहूरी अधिकार सभा के जिला प्रधान नामदेव भुटाल आदि मौजूद थे।

------------------ मिड डे मील वर्करों ने किया हाईवे जाम

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील वर्करों द्वारा लाल झंडा मिड डे मील वर्कर यूनियन की अगुर्वाइ में बीडीपीओ सूलर घराट कार्यालय समक्ष धरना देकर नारेबाजी की। वर्करों का आरोप था कि अधिकारियों ने उनकी बात नहीं सुनी। बीडीपीओ कार्यालय समक्ष धरना देने के बाद राष्ट्रीय मार्ग पर जाम लगाया गया। सुनीता रानी ने कहा कि मुलाजिमों द्वारा वर्करों को फारग करने की धमकी दी जा रही हैं। इस संबंधी उच्च अधिकारियों को बताया जा चुका है। लेकिन र्कोइ कार्रर्वाइ नहीं की। जसमेल कौर ने कहा कि सरकार वर्करों को कम वेतन देकर आर्थिक तौर पर परेशान कर रही है। इस मौके सीटू के नेता सरबजीत सिंह, कामरेड देवराज, खुशप्रीत कौर, निर्मला कौर, आशा रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी