मानभत्ते में मामूली बढ़ोतरी से मिड-डे-मील वर्करों में रोष

मिड डे मील वर्कर यूनियन संगरूर की बैठक वाटर वर्कस टंकी नजदीक बस स्टैंड संगरूर में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:27 PM (IST)
मानभत्ते में मामूली बढ़ोतरी से मिड-डे-मील वर्करों में रोष
मानभत्ते में मामूली बढ़ोतरी से मिड-डे-मील वर्करों में रोष

जागरण संवाददाता, संगरूर

मिड डे मील वर्कर यूनियन संगरूर की बैठक वाटर वर्कस टंकी नजदीक बस स्टैंड संगरूर में हुई। प्रधान जसमेल कौर बीरकलां, सीटू जिला प्रधान सरबजीत सिंह वड़ैच, प्रांतीय नेता देवराज वर्मा ने बैठक का नेतृत्व किया। पंजाब सरकार द्वारा मानभत्ते में 500 रुपये की बढ़ोतरी को नामात्र करार देते हुए केंद्र व पंजाब सरकार से मांग की गई कि लेबर एक्ट के मुताबिक 21 हजार रुपये फिक्स किया जाए। सीटू के प्रधान सरबजीत सिंह ने कहा कि मिड डे वर्कर सरकार से भीख नहीं मांग रहे, बल्कि अपना हक मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार 2200 रुपये महीना देकर अपना उल्लू सीधा करना चाहती है। वर्करों को मेडिकल छुट्टी, वर्दी, भत्ता किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। देवराज वर्मा ने कहा कि कोविड के चलते कुक वर्करों ने सरकार के आदेश पर अपनी जान जोखिम में डालकर ड्यूटी की है परन्तु सरकार द्वारा उनकी रक्षा के बजाय स्कूलों में बच्चे न होने के चलते स्कूल में सफाई करवाने का काम शुरू करवा दिया है। उन्होंने मांग की कि मई में कम से कम 21 हजार रुपये बढ़ोतरी की जाए। यदि ऐसा न हुआ तो शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी के समक्ष घेराव कर धरना दिया जाएगा। प्रधान जसमेल कौर ने वर्करों को मांगों की प्राप्ति के लिए तहसील स्तर पर खुली बैठकें करने की अपील की। मौके पर मक्खन सिंह, खुशप्रीत कौर, निर्मल कौर, गुरमीत कौर, मनजीत संगरूर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी