केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर असलहा लाइसेंस बनवाने की कोशिश, तीन पर केस

असलहा लाइसेंस जल्दी बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री का करीबी बताकर पुलिस पर दबाव डालने की कोशिश करने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना सिटी-1 संगरूर में मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 06:52 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर असलहा लाइसेंस बनवाने की कोशिश, तीन पर केस
केंद्रीय मंत्री का नाम लेकर असलहा लाइसेंस बनवाने की कोशिश, तीन पर केस

संवाद सूत्र, संगरूर

असलहा लाइसेंस जल्दी बनवाने के लिए केंद्रीय मंत्री का करीबी बताकर पुलिस पर दबाव डालने की कोशिश करने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाना सिटी-1 संगरूर में मामला दर्ज किया गया है।

थाना में दर्ज मामले के अनुसार सीनियर सिपाही सरबजीत सिंह ने बताया कि वह जिला पुलिस प्रमुख संगरूर कार्यालय में असलहा क्लर्क है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे एक नौजवान उनके पास आया। अपना नाम यशप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह निवासी धूरी गांव संगरूर बताया और कहा कि उसके असलहा लाइसेंस की फाइल आई हुई है।

उन्होंने युवक को बताया कि इस काम संबंधी सीनियर अधिकारियों द्वारा वीरवार का दिन निर्धारित किया हुआ है। इसके बाद यशप्रीत कुछ समय बाद फिर वापस आया व अपना फोन उसके कान के साथ लगा दिया, जिसमें से बात करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम अनुभव कुमार सिगला निवासी धूरी बताते कहा कि वह केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर का करीबी है। उसने कहा कि यशप्रीत सिंह ने लाइसेंस फार्म लेने की मंजूरी लेनी है, जिसके लिए ओएसडी हर्ष कुमार तुम्हें अभी फोन कर रहे हैं। यदि तुमने काम नहीं किया तो मंत्री साहिब के पास पेशी पड़ेगी। इसके बाद रीडर ब्रांच पर लगे इंटरकाम सेट पर घंटी बजी। जब उसने फोन उठाया तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान हर्ष कुमार ओएसडी कृष्णपाल गुज्जर केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार बताया व कहा कि यशप्रीत सिंह के असलहा फार्म संबंधी तुरंत मंजूरी दिला दी जाए। यशप्रीत सिंह को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए यशप्रीत सिंह निवासी धूरी गांव के खिलाफ मामला दर्ज होने के बावजूद भी असलहा फार्म लेने संबंधी, अनुभव कुमार सिगला के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री के साथ संबंध बताकर व हर्ष कुमार द्वारा केन्द्रीय मंत्री का ओएसडी बता कर यशप्रीत सिंह के खिलाफ क्राइम के मामले दर्ज होने के बावजूद भी सांठगांठ करके गलत एनओसी लेने संबंधी पुलिस पर दबाव बनाने के तहत मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी