बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम टेप वाले पट्टे डाले

सुनाम ट्रैफिक इंचार्ज अशोक कुमार की देखरेख में हादसों का कारण बन रहे बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम टेप वाले पट्टे डाले गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 05:33 PM (IST)
बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम टेप वाले पट्टे डाले
बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम टेप वाले पट्टे डाले

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : सुनाम ट्रैफिक इंचार्ज अशोक कुमार की देखरेख में हादसों का कारण बन रहे बेसहारा पशुओं के गले में रेडियम टेप वाले पट्टे डाले गए। ट्रैफिक एजुकेशन सेल संगरूर के प्रभारी एएसआइ हरदेव सिंह व ट्रैफिक इंचार्ज सुनाम अशोक कुमार ने कहा कि सड़कों पर बेसहारा पशु सड़क हादसों का कारण बन रहे हैं। विगत दिनों हुए दो सड़क हादसों का मुख्य कारण वाहन के आगे बेसहारा पशु आना था। ट्रैफिक पुलिस द्वारा हादसों में कटौती करने व लोगों की हिफाजत के मकसद से शहर में घूम रहे बेसहारा पशुओं के गले में पट्टे डाले गए हैं। वाहन चालकों को पशुओं की मौजूदगी का पता चल सकेगा।

chat bot
आपका साथी