संगरूर में अब तक 81.565 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जिला संगरूर की विभिन्न अनाज मंडियों में से गेहूं की खरीद लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:27 PM (IST)
संगरूर में अब तक 81.565 हजार मीट्रिक टन गेहूं की  खरीद
संगरूर में अब तक 81.565 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद

जागरण संवाददाता, संगरूर

जिला संगरूर की विभिन्न अनाज मंडियों में से गेहूं की खरीद लगातार जारी है। 12 अप्रैल को खरीद के तीसरे दिन शाम तक विभिन्न मंडियों में 99 हजार 301 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई। विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा 81 हजार 565 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है।

डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 33 हजार 270 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 20 हजार 980 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 20 हजार 120 मीट्रिक टन और पंजाब वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 7 हजार 225 मीट्रिक टन गेहूं खरीदी गई है। डीसी संगरूर ने कहा कि खरीद एजेंसियों व अधिकारियों को समय पर खरीद करने की हिदायत दी गई है।

chat bot
आपका साथी