निम्न दर्जे की राजनीति ने पुलिस को निजी सुरक्षा एजेंसी बनाया : जनूहा

सिटी प्रेस क्लब की बैठक क्लब के सरपरस्त डॉ. मदन शर्मा की प्रधानगी में जीपीएफ धर्मशाला में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 11:45 PM (IST) Updated:Thu, 28 Nov 2019 06:11 AM (IST)
निम्न दर्जे की राजनीति ने पुलिस को निजी सुरक्षा एजेंसी बनाया : जनूहा
निम्न दर्जे की राजनीति ने पुलिस को निजी सुरक्षा एजेंसी बनाया : जनूहा

जेएनएन, लहरागागा (संगरूर) : सिटी प्रेस क्लब की बैठक क्लब के सरपरस्त डॉ. मदन शर्मा की प्रधानगी में जीपीएफ धर्मशाला में हुई। बैठक में पंजाब प्रेस वेलफेयर क्लब के प्रधान पत्रकार बलदेव सिंह जनूहा विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिर्फ पत्रकारिता ही नहीं बल्कि पूरे सिस्टम में आई गिरावट के कारण पंजाब की सुरक्षा दांव पर लग चुकी है। अगर फील्ड में काम करते इमानदार पत्रकार कलम को लोक हित में चलाएं तो समाज को सही दिशा मिल सकती है। निम्न दर्जे की राजनीति ने पुलिस को निजी सुरक्षा एजेंसी बनाकर रख दिया है। प्रशासन केवल धरने, सरकारी समागमों की चौकीदारी करने तक ही सीमित रह गया है। इसलिए प्रेस को चाहिए कि पुलिस को राजनीति से मुक्त करवाने के लिए प्रयास किया जाएं जिससे सहमा हुआ आम आदमी डर के साय से निकलकर कानून की रोशनी में आजादी से सांस ले सके। समागम में सिटी प्रेस क्लब द्वारा पंजाब प्रेस क्लब का धन्यवाद किया गया। मौके पर सिटी प्रेस क्लब के नरेश गर्ग, पंजाब प्रेस क्लब वेल्फेयर क्लब के राज्य खजानची भगवंत सिंह, सीनियर पत्रकार अजैब सिंह, सुभाष जिदल, अमन सिगला, गुरजंट सिंह, तरसेम सिंह, वासदेव शर्मा, गुरी चहल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी