पंजाब स्टेट कर्मचारी दल की वर्किंग कमेटी की बैठक हुइ

संवाद सहयोगी संगरूर पंजाब स्टेट कर्मचारी दल की वर्किंग कमेटी व दल से संबंधित संगठन ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:10 AM (IST)
पंजाब स्टेट कर्मचारी दल की वर्किंग कमेटी की बैठक हुइ
पंजाब स्टेट कर्मचारी दल की वर्किंग कमेटी की बैठक हुइ

संवाद सहयोगी, संगरूर :

पंजाब स्टेट कर्मचारी दल की वर्किंग कमेटी व दल से संबंधित संगठन की बैठक फायर ब्रिगेड दफ्तर में जिला प्रधान जरनैल सिंह संधू व सीनियर कार्यकर्ता निर्भय सिंह इलवाल की अगुआई में की गई। बैठक में दल की छवि खराब करने वाले व मुलाजिम विरोधी गतिविधियों में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं को दल से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके संगठन का सदैव इतिहास रहा है कि इसके सदस्यों ने हमेशा मुलाजिमों की हितों के लिए डट कर पहरा दिया है। कभी भी मुलाजिमों की हितों के बिना कोई समझौता नहीं किया। उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा लागू की गई मुलाजिम विरोधी नीतियों की निदा की। उन्होंने कैप्टन सरकार को हिटलर की सरकार कहते हुए कहा कि विकास के नाम पर मुलाजिमों के वेतन से प्रति महीना 200 रुपए काटा जाना निंदनीय है। नई भर्ती के मौके पर मुलाजिमों पर केंद्र सरकार पैटरन की तरह ग्रेडों की बनावट करने का काला पत्र करार दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब के वित्त मंत्री ने केवल दर्जा चार मुलाजिमों के वेतन को छोड़ बाकी के मुलाजिमों का वेतन रोकने का ब्यान निदनीय है। उन्होंने पे कमिशन की रिपोर्ट तुरंत लागू करने, डीए की किस्त का बकाया रिलीज करने व बकाया किश्तों को तुरंत लागू करने, दिहाड़ीदार वर्कचार्ज व ठेके पर आधारित कर्मियों की सेवाएं बिना शर्त रेगुलर करने की मांग की। इस मौके गुरप्रीत सिंह बेनड़ा, शाम सुंदर, परमजीत बुगरां, जगपाल सिंह, भिदर सिंह, नेत्र सिंह, राजू डाक्टर, बिदर लहरा, गुरजंट हरिगढ़, तरसेम बेदी, बलजिदर बॉबी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी