पंजाब सरकार बजट में रखे एससी वर्ग व किसानों का विशेष ख्याल: लंकेश

पंजाब सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट मार्च में पेश किया जाना है। इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:22 PM (IST)
पंजाब सरकार बजट में रखे एससी वर्ग व किसानों का विशेष ख्याल: लंकेश
पंजाब सरकार बजट में रखे एससी वर्ग व किसानों का विशेष ख्याल: लंकेश

संवाद सूत्र, संगरूर

पंजाब सरकार के कार्यकाल का अंतिम बजट मार्च में पेश किया जाना है। इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें हैं। इस बजट के मद्देनजर पूर्व पार्षद विजय लंकेश ने मांग की कि पंजाब सरकार को अपने आखिरी बजट में अनुसूचित जाति वर्ग व किसान परिवारों का विशेष ख्याल रखना चाहिए। इसमें गरीब अनुसूचित जाति परिवारों व जरूरतमंद किसान परिवारों के लिए विशेष फंड रखे जाएं, भूमिहीन व खेत मजदूरों की कर्जा मुक्ति के लिए फंड जारी किए जाएं, एससी छात्रों के लिए स्कालरशिप व किसान आंदोलन में मारे गए किसान परिवारों के लिए दस लाख रुपये मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, सेहत, नौकरी व शिक्षा को नए रोजगार के मौके देने, महिलाओं व बुजुर्गों को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव मनोरथ पत्र में बहुत से वादे किए थे, लेकिन पिछले चार वर्षों में इनमें से कई वादे अभी तक अधूरे हैं। पंजाब की जनता इसका हिसाब आने वाली विधानसभा चुनाव में लेगी।

chat bot
आपका साथी