पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स ने सीवरेज बोर्ड दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन इकाई संगरूर द्वारा कार्यकारी इकाइ ने किया प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 04:21 PM (IST)
पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स ने सीवरेज बोर्ड दफ्तर के समक्ष लगाया धरना
पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स ने सीवरेज बोर्ड दफ्तर के समक्ष लगाया धरना

संवाद सहयोगी, संगरूर : पंजाब फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर्स यूनियन इकाई संगरूर द्वारा कार्यकारी इंजीनियर (वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड) के कार्यालय के समक्ष अपनी मांगों को लेकर धरना लगाया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा शाहपुरजी प्लोजी कंपनी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। यूनियन के जिला प्रधान चमकौर मैहलां, महासचिव हरदीप कुमार व प्रांतीय कार्यकर्ता श्रीनिवास ने कहा कि शाहपुरजी प्लोजी कंपनी फील्ड मुलाजिमों को वेतन समय पर नहीं दे रही है व ना ही पिछले 15 महीने से वर्करों का ईपीएफ जमा करवाया गया है। इसके अलावा सीवरेज बोर्ड के साथ हुए कांट्रेक्ट के विपरीत कम मुलाजिमों से अधिक काम लिया जा रहा है। किरत कानून के नियमों के अनुसार वर्करों को सेहत सुविधा देने के लिए ईएसआई कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं। सरकार द्वारा आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की मांगी गई लिस्टें भी नहीं भेजी जाती हैं। उन्होंने बताया कि मुलाजिमों की इन मांगों संबंधी कार्यकारी इंजीनियर सीवरेज ने संगठन के कार्यकर्ताओं व कंपनी के अधिकारियों को बुला कर मामले के हल संबंधी बैठक की थी। कंपनी के अधिकारियों द्वारा मामले का हल एक महीने में करने का भरोसा दिया गया था। पहले भी कई बार कंपनी के मुलाजिमों व अधिकारियों की शिकायतें सीवरेज बोर्ड के सीनियर अधिकारियों को की जा चुकी हैं, मगर कंपनी के मुलाजिम व अधिकारी बात सुनने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कंपनी किरत कानूनों के तहत मुलाजिमों को लाभ नहीं देगी तो संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा।

इस मौके हरदीप कुमार, गुरजंट उगराहां, सरबजीत सिंह सुनाम, शमशेर सिंह, भूपिदर सिंह पवार, अमनदीप सिंह मेहलां, प्रेम काका, कृष्ण सिंह सेरों, हरपाल झनेड़ी व सतनाम घराचों उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी