पंजाब व यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता संगरूर पंजाब-यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट द्वारा जिला प्रबंधकीय परिसर में भूख हडताल जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:24 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:11 PM (IST)
पंजाब व यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी
पंजाब व यूटी मुलाजिमों की भूख हड़ताल जारी

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब-यूटी मुलाजिम व पेंशनर सांझा फ्रंट द्वारा जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समक्ष अपनी मांगों की पूर्ति के लिए आरंभ की गई भूख हड़ताल पखवाड़ा लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक न तो मुलाजिमों व पेंशनर्स की सरकार ने सार ली तथा न ही प्रशासन ने कोई ध्यान दिया। 16 सितंबर से लगातार भूख हड़ताल कर रहे मुलाजिमों व पेंशनर्स में सरकार के प्रति रोष लगातार बढ़ रहा है। जिला संगरूर के कनवीनर राज कुमार अरोड़ा, वासवीर सिंह भुल्लर, प्रीतम सिंह, सुखदेव सिंह, मेला सिंह, सीताराम, जगदीश शर्मा, अविनाश शर्मा के नेतृत्व में डीसी कार्याल्य समक्ष भूख हड़ताल सोमवार को भी जारी रही। सोमवार को एसोसिएशन के प्रांतीय कनवीनर अविनाश शर्मा के नेतृत्व में शशी भूषण शर्मा, इंद्रजीत सिंह, जोरा सिंह, बलवीर सिंह व वासदेव भूख हड़ताल पर बैठे।

राज कुमार अरोड़ा, प्रीतम सिंह, बालकृष्ण चौहान, सीता राम, सुखदेव सिंह ने सरकार द्वारा पेंशनरों व मुलाजिमों की मांगे न मानने की निदा की। उन्होंने छठा वेतन कमिशन लागू करने, डीए की किस्तों का बकाया देने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, बिजली बोर्ड के पेंशनरों को बिजली युनिट में छूट देने, कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी मांगे न मानी तो संघर्ष तेज किया जागा। सरकार की मुलाजिमों व पेंशनर्स प्रति नजरंदाजी को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर जरनैल सिंह संगरूर, गमदूर सिंह दिड़बा, सुनाम सुखदेव सिंह, राजवीर सिंह बड़रूखां सहित मुलाजिम व पेंशनर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी