छात्रों की मांगों के लिए पीएसयू ने लगाया धरना

पंजाब स्टूडेंटस यूनियन (पीएसयू) ने छात्रों की मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 03:30 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 03:30 PM (IST)
छात्रों की मांगों के लिए पीएसयू ने लगाया धरना
छात्रों की मांगों के लिए पीएसयू ने लगाया धरना

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला

पंजाब स्टूडेंटस यूनियन (पीएसयू) ने छात्रों की मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के समक्ष रोष प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सहायक रजिस्ट्रार जनरल रविदर सिंह को ज्ञापन सौंपा।

पीएसयू के जिला खजांची किरणपाल कौर हथोआ व जिला नेता मनदीप कौर ने कहा कि यूनियन द्वारा प्रशासन से पंजाबी यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों की फीस में दस फीसद बढ़ोतरी, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम के तहत एससी छात्रों के दाखिले बगैर किसी फीस से करने, पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप स्कीम ईबीसी के तहत डेढ़ लाख रुपये से कम आदमन वाले जनरल कैटागरी के छात्रों की फीस माफी वाला फैसला लागू करवाने, इनकम सीमा बढ़ाने, लड़कियों की फ्री शिक्षा, प्रोफेसरों की पक्की भर्ती, भगत सिंह व उनके साथियों के गुप्त टिकाने की देखरेख की मांग की है। इस मौके पर पलविदर कौर, अर्शदीप सिंह, रमनदीप कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी