पीएसयू ने की हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष रैली

पंजाब स्टूडैंटर्स यूनियन द्वारा सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में मजदूर संगठन की नेता नौदीप की रिहाई की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Feb 2021 04:53 PM (IST) Updated:Mon, 15 Feb 2021 04:53 PM (IST)
पीएसयू ने की हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष रैली
पीएसयू ने की हरियाणा सरकार के खिलाफ रोष रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर

पंजाब स्टूडैंटर्स यूनियन द्वारा सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में मजदूर संगठन की नेता नौदीप की रिहाई की मांग को लेकर रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं हरियाणा सरकार सहित मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की गई। यूनियन के जिला सचिव सुखदीप हथन व जगसीर लदाल ने कहा कि देश में अपने हकों की मांग करना अपराध बन चुका है। कानून व न्याय नाम की कोई चीज बाकी नहीं बची। गत दिनों मजदूरों के हक में आवाज उठाने वाली नेता नौदीप कौर को हरियाणा पुलिस द्वारा झूठे केस में जेल भेज दिया गया। उससे अमानवीय तरीके से मारपीट की गई। केंद्र सरकार अपनी हकूमत के नशे में चूर होकर आवाज बुलंद करने वाले किसान, मजदूर व बुद्धिजीवी नेताओं को झूठे पर्चे करके जेल भेज रही है। उन्होंने मांग की कि नौदीप को तुरंत रिहा किया जाए, नेताओं पर किए झूठे केस रद किए जाएं, मारपीट करने वाले पुलिस अधिकारियों को तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस मौके पर हरमनदीप कौर, लवप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, जसप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी