रोडवेज कांट्रेक्ट वर्करों के हक में पीएसयू, कालेज में की रैली

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में पंजाब स्टूडेंटस यूनियन शहीद रंधावा व पंजाब स्टूडेंटस यूनियन ललकार द्वारा पीआरटीसी व पनबस के कच्चे कर्मियों के हक में रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 05:58 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 05:58 PM (IST)
रोडवेज कांट्रेक्ट वर्करों के हक में पीएसयू, कालेज में की रैली
रोडवेज कांट्रेक्ट वर्करों के हक में पीएसयू, कालेज में की रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर

सरकारी रणबीर कालेज संगरूर में पंजाब स्टूडेंटस यूनियन शहीद रंधावा व पंजाब स्टूडेंटस यूनियन ललकार द्वारा पीआरटीसी व पनबस के कच्चे कर्मियों के हक में रैली निकाली गई। इसमें पीआरटीसी व पनबस कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के संगरूर डिपो से प्रधान जतिदर सिंह साथियों समेत शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारी रेगुलर करवाने की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष करते आ रहे हैं, लेकिन पंजाब सरकार उनकी मांग पर ध्यान नहीं दे रही है। इसके रोष में उन्होंने दोबारा सात दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की है। उन्होंने मांग की कि कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएं, विभाग में दस हजार बसें डाली जाएं। छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार सरकारी ट्रांसपोर्ट को खत्म करना चाहती है। इसके चलते छात्र रियायती बस पास की सुविधा भी समाप्त हो जाएगी। इसलिए कच्चे कर्मियों की मांगें पूरी होने तक छात्र संगठनों द्वारा समर्थन दिया जाएगा। इस मौके पर छात्रों को कर्मियों के संघर्ष में शामिल होने का न्योता दिया। मौके पर पीएसयू शहीद रंधावा के कोमल खनौरी, रमन सिंह कालाझाड़, पीएसयू ललकार गुरप्रीत जस्सल, भिदर सिंह, सिमरन कौर, सुखचैन सिंह, वरिदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी