पीआरटीसी वर्करों ने की गेट रैली, मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास

संवाद सहयोगी संगरूर पीआरटीसी डिपो संगरूर के गेट पर एक्शन कमेटी के आह्वान पर गेट रैली की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:26 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:26 PM (IST)
पीआरटीसी वर्करों ने की गेट रैली, मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास
पीआरटीसी वर्करों ने की गेट रैली, मैनेजमेंट पर निकाली भड़ास

संवाद सहयोगी, संगरूर : पीआरटीसी डिपो संगरूर के गेट पर एक्शन कमेटी के आह्वान पर गेट रैली की गई। रैली में हाकम सिंह सीटू, बलदेव सिंह, रिटायर्ड वर्कर यूनियन के महासचिव मोहम्मद खलील ने कहा कि मैनेजमेंट पीआरटीसी वर्करों का अपमान व शोषण कर रही है। मैनेजमेंट को पीआरटीसी की सांझी एक्शन कमेटी द्वारा 27 मांगों का ज्ञापन दिए दो महीने हो चुके हैं, लेकिन मैनेजमेंट एक्शन कमेटी से बात करने को तैयार नहीं है। कार्यकर्ताओं ने कि कच्चे वर्करों को पक्का करने, ठेके वाले वर्करों को पूरा वेतन देने, मेडिकल बिलों की अदायगी देने, पेंशन वंचित मुलाजिमों को पैंशन देने, विभाग में तीन सौ नई बसें डालने, कच्चे मुलाजिमों को पंजाब रोडवेज की तरज पर ढाई हजार रुपये अदायगी लागू करने, खाली पद को तुरंत भरने की मांग की। इस अवसर पर दर्शन सिंह, अमरजीत सिंह, बलदेव सिंह आदि द्वारा किसानों के पंजाब बंद के संघर्ष में साथ देने का ऐलान किया। वहीं सात अक्टूबर को पटियाला बस स्टैंड से मुख्यमंत्री के निवास तक रोष मार्च के रूप में ज्ञापन देने के लिए बड़ी संख्या में हिस्सा लेने की अपील की।

chat bot
आपका साथी