पीआरटीसी के मुलाजिम रहे हड़ताल पर, लोग हुए परेशान

पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल के कारण बसें दिन भर बंद रही।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:48 PM (IST)
पीआरटीसी के मुलाजिम रहे हड़ताल पर, लोग हुए परेशान
पीआरटीसी के मुलाजिम रहे हड़ताल पर, लोग हुए परेशान

जागरण संवाददाता, संगरूर : पीआरटीसी मुलाजिमों की हड़ताल के कारण बसें दिन भर बंद रही। इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दोपहर एक बजे कुछ बसों को लुधियाना, पटियाला, पातड़ा के रूट पर बरनाला कैंचियों से चलाई गई। अड्डा इंचार्ज चरणजीत सिंह ने बताया कि दस रूटों पर दर्जन भर बसें चलाई गई है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी पेश न आएं। हड़ताल के चलते सभी सरकारी बसें बस स्टैंड में थी। आसपास के शहरों में से आई प्राइवेट बसें संगरूर-बरनाला चौक से ही सवारियां छोड़कर वापस लौटती रहीं। पीआरटीसी बसें बंद होने से प्राइवेट बसों को बढि़या मुनाफा रहा। लेकिन बाद में पीआरटीसी डिपो संगरूर के मुलाजिम कुछ बसें डिपू की वर्कशाप से बरनाला चौंक में ले आए और उन्हें लुधियाना, मालेरकोटला, पटियाला व पातड़ा रवाना की गई। पीआरटीसी के इंचार्ज चरनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने विभिन्न रूटों पर दस बसें चलाई हैं। हड़ताल संबंधी कहा कि हालांकि पीआरटीसी ने हड़ताल की है, लेकिन उन्होंने आगमी आदेश के मुताबिक बसें चलाई हैं। चरणजीत सिंह ने कहा कि रोजाना 150 से अधिक बसें विभिन्न रूटों पर चलती थी, लेकिन यह बसें आज न चलने के कारण लाखों रुपये का नुकसान पीआरटीसी को झेलना पड़ा।

इस मौके पर लोगों ने कहा कि वे काफी देर से बस के इंतजार में बैठे रहे लेनिक बसें नहीं चलने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, वहीं निजी बसों में किराया अधिक होने के कारण आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है। इसके लिए सरकार को उचित प्रबंध करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी