आरक्षित जमीन कम रेट पाने की खातिर की रोष रैली

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन द्वारा गांव ढंढोली कलां में तीसरे हिस्से की जमीन कम रेट पर बोली करवाकर देने की मांग को लेकर रैली की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:47 PM (IST)
आरक्षित जमीन कम रेट पाने की खातिर की रोष रैली
आरक्षित जमीन कम रेट पाने की खातिर की रोष रैली

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

क्रांतिकारी पेंडू मजदूर यूनियन द्वारा गांव ढंढोली कलां में तीसरे हिस्से की जमीन कम रेट पर बोली करवाकर देने की मांग को लेकर रैली की गई। रैली को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य बलविदर सिंह जलूर व राज सिंह खोखर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा तीसरे हिस्से की जमीन पशुओं को हरा चारा मुहैया करवाने हेतु रखी गई है। इसलिए इसे कम रेट पर एससी भाईचारे को दिया जाए। उन्होंने मांग की कि मनरेगा का काम भी गांव में शुरू करवाया जाए। नजूम सोसायटी की जमीनों पर धनाढ़्य वर्ग का कब्जा हटवाकर सोसायटी सदस्यों के नाम किया जाए। मजदूरों के लिए रोजगार का पक्का प्रबंध किया जाए। इस मौके सर्वसम्मति से दस सदस्यीय कमेटी का चयन किया गया, जिसमें बलदेव सिंह, भीम सिंह, लाभ सिंह, अमन सिंह, महिदर सिंह, पवित्र सिंह, कुलविदर सिंह, ज्ञान सिंह, बंत सिंह, भीम सरूप, हरचरन सिंह आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी