अन्य इलाके से लाए धान का किया विरोध, माफी मांग लौटे

संवाद सूत्र अमरगढ़ (संगरूर) किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने दूसरे प्रांतों से आए धान को पकड़े।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:57 PM (IST)
अन्य इलाके से लाए धान का किया विरोध, माफी मांग लौटे
अन्य इलाके से लाए धान का किया विरोध, माफी मांग लौटे

संवाद सूत्र, अमरगढ़ (संगरूर): किसान यूनियन के कार्यकर्ता ने दूसरे प्रांतों से आए धान को पकड़ने के लिए रविवार सुबह स्थानीय खरीद केंद्र में इकट्ठे हो गए। किसान यूनियन के प्रधान सुखविदर सिंह सुक्खा व रणजीत सिंह रिंपा ने बताया कि शनिवार की रात कोआपरेटिव सोसायटी की आढ़ती की दुकान पर अन्य राज्यों से आए धान की तीन ट्रालियों की किसानों ने वीडियो बना लिया। इस दौरान शोर मचाने पर कुछ ट्राली चालक भागने में सफल हो गए। कोआपरेटिव सोसायटी की आढ़त की दुकान पर काम करते स्वर्ण सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि फतेहगढ़ साहिब से उन्हें फोन आया था कि उन्होंने कुछ धान की ट्रालियां उनकी दुकान पर बेचनी है। जब ट्रैक्टर ट्रालियों के चालक धान लेकर आए तो वह खरीद केंद्र में नहीं थे। इस मौके पर पहुंचे मार्केट कमेटी के चेयरमैन पलविदर सिंह चन्ना व आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान राहुल सिगला ने किसानों को भरोसा दिलाया कि रविवार को खरीद केंद्र की धान को किसी भी एजेंसी द्वारा खरीद नहीं की जाएगी। उन्होंने ट्रैक्टर ट्राली लेकर आए हुए व्यक्तियों को माफी मांगने पर छोड़ दिया। इस मौके पप्पू घुम्मण, किसान यूनियन के प्रधान झूंदा, हरदीप सिंह अमरगढ़, हरिदर सिंह, हरप्रीत सिंह मड़ाहर, शीरा झूंदा सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी