गन्ने की बकाया राशि जारी करवाने को मरणव्रत चौथे दिन भी जारी

धूरी चीनी मिल से गन्ने की पिछले वर्ष की साढ़े छह करोड़ रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम धूरी कार्यालय के समक्ष शुरू किया मरणव्रत चौथे दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jun 2021 07:02 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jun 2021 07:02 PM (IST)
गन्ने की बकाया राशि जारी करवाने को मरणव्रत चौथे दिन भी जारी
गन्ने की बकाया राशि जारी करवाने को मरणव्रत चौथे दिन भी जारी

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)

धूरी चीनी मिल से गन्ने की पिछले वर्ष की साढ़े छह करोड़ रुपये बकाया राशि जारी करवाने की मांग को लेकर एसडीएम धूरी कार्यालय के समक्ष शुरू किया मरणव्रत चौथे दिन भी जारी रहा। मरण व्रत पर बैठे गन्ना संघर्ष कमेटी के प्रधान हरजीत सिंह बुगरा व शुगर केन सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अवतार सिंह तारी भुल्लरहेड़ी ने कहा कि चीनी मिल प्रबंधकों द्वारा मुद्दे पर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है, जिससे किसानों में मिल प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। कमेटी के नेता सरबजीत सिंह व जरनैल सिंह ने कहा कि जब तक उनकी बकाया पेमेंट जारी नहीं होती, तब तक व्रत जारी रहेगा। मरण व्रत में पहुंचे आप नेता अनवर भसौड़ ने सरकार व प्रशासन से जल्द मुद्दे को हल करने की मांग की। एसडीएम लतीफ अहमद से संपर्क करने पर कहा कि वह मुद्दे को निपटाने के लिए मिल के चेयरमैन सहित दूसरे अधिकारियों से बात कर चुके हैं। अगले सोमवार से 50 लाख रुपये रोजाना किसानों के खाते में डालने की तजवीज रखी, लेकिन किसानों ने उसे मानने से इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी