बसपा-शिअद वर्करों ने घेरा सांसद मान का घर

बहुजन समाज पार्टी व शिरोमणि अकाली दल ने संयुक्त तौर पर मंगलवार को संविधान के सम्मान में बसपा मैदान में के नारे तले आम आदमी पार्टी की नेता गगनदीप कौर अनमोल गगन के खिलाफ सांसद भगवंत मान की कोठी के समक्ष रोष मार्च किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 10:04 PM (IST)
बसपा-शिअद वर्करों ने घेरा सांसद मान का घर
बसपा-शिअद वर्करों ने घेरा सांसद मान का घर

जागरण संवाददाता, संगरूर

बहुजन समाज पार्टी व शिरोमणि अकाली दल ने संयुक्त तौर पर मंगलवार को संविधान के सम्मान में, बसपा मैदान में के नारे तले आम आदमी पार्टी की नेता गगनदीप कौर अनमोल गगन के खिलाफ सांसद भगवंत मान की कोठी के समक्ष रोष मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने भारतीय संविधान के खिलाफ गलत टिप्पणी करने को लेकर आप नेता व गायिका अनमोल कौर को पार्टी से बर्खास्त करने की मौंग उठाई। पुलिस ने सांसद मान की कोठी के रास्ते को बड़े-बड़े बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। बरसात के बीच शिअद-बसपा कार्यकर्ताओं ने विशाल रोष रैली भी की। इसकी अगुआई बसपा पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने मोटरसाइकिल चलाकर की।

इससे पहले पुलिस लाइन संगरूर के समक्ष बड़ी संख्या में गाड़ियों व मोटरसाइकिलों का काफिला इकट्ठा हुआ। काफिला बरनाला चौक, बस स्टैंड, बड़ा चौक, भगवान वाल्मीकि चौंक, मिलक प्लांट से होता हुआ ड्रीम लैंड कालोनी सांसद भगवंत मान की कोठी के समक्ष पहुंचा।

शिअद (ब) से पूर्व विधायक बाबू प्रकाश चंद गर्ग, शिअद (ब) के प्रवक्ता विन्नरजीत सिंह गोल्डी, मास्टर हरबंस सिंह शेरपुर, जिला प्रधान तेजिदर सिंह संघरेड़ी, एसजीपीसी के पूर्व प्रधान गोबिद सिंह लोंगोवाल ने शिरकत की।

रैली को संबोधित करते हुए पंजाब प्रधान जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा ने अनुसूचित जातियों के प्रति गलत शब्दावली प्रयोग कर जातिवादी मानसिकता का प्रगटावा किया है। आम आदमी पार्टी की नेता गगनदीप कौर अनमोल गगन द्वारा संविधान के खिलाफ टिप्पणी कर अपने भगवाधारी सोच व्यक्त की है। दलितों के सम्मान के लिए बसपा द्वारा आंदोलन छेड़ा गया है, जिसके तहत संगरूर तीसरा चरण था। चौथे चरण में भगवान वाल्मीकि तीर्थ से श्री दरबार साहिब तक शहीद ऊधम सिंह के शहीदी दिवस पर मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी।

राज्य महासचिव चमकौर सिंह, गुरलाल सैला, कुलदीप सरदूलगढ़, जोगा सिंह, बलदेव मैहरा, जगजीत छरबड़, दर्शन सिंह, रणधीर सिंह, हवा सिंह हनेरी, अमरीक सिंह कैंथ, जगरूप सिंह, जरनैल सिंह, मलकीत सिंह, सतनाम सिंह, आंचल गर्ग, निर्मल सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी