मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना

जेएनएन दिड़बा संगरूर ब्लॉक दिड़बा के गांव घनौड़ राजपूता की मनरेगा मजदूरों ने धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:03 PM (IST)
मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना
मनरेगा मजदूरों ने बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष दिया धरना

जेएनएन, दिड़बा, संगरूर :

ब्लॉक दिड़बा के गांव घनौड़ राजपूता की मनरेगा मजदूरों द्वारा भारतीय इंकलाबी मा‌र्क्सवादी पार्टी के नेतृत्व में बीडीपीओ कार्यालय के समक्ष रोष धरना लगाकर पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कामरेड सिंगारा सिंह बलियाल व उधम सिंह संतोखपुरा ने कहा कि गांव के मनरेगा मजदूरों का काम पिछले लंबे समय से बंद पड़ा है। उन्हें काम नहीं दिया जा रहा है। इसके अलावा उनके काम का पिछला बकाया अभी पेंडिग है। जिसके रोष में मजदूरों द्वारा धरना लगाकर सरकार को नींद से जगाने की कोशिश की गई है। उन्होंने कहा कि महामारी दौरान काम न मिलने से मजदूरों के परिवार भूखे मर रहे है।

इस मौके बीडीपीओ सुमित्रा को ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों संबंधी उच्च अधिकारियों से बात करेंगी। धरने मे बीरबल सिंह, लाभ सिंह, लक्षमण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी