अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिले के सैकड़ों अध्यापकों ने पटवारखाना जलघर से डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:50 PM (IST)
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला
अध्यापकों ने फूंका शिक्षा सचिव का पुतला

जागरण संवाददाता, संगरूर

सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब के आह्वान पर जिले के सैकड़ों अध्यापकों ने पटवारखाना जलघर से डीसी कार्यालय तक रोष मार्च निकाला। शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अर्थी फूंककर सचिव भगाओ, शिक्षा बचाओ के नारे तले जमकर नारेबाजी की। छठे वेतन आयोग को लागू करने, वेतन ग्रेड व स्केल पर पड़ रही लूट रोकने सहित मोर्चे की सरकार से हुई बैठक में मुद्दे हल करने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने का एलान किया। साथ में पांच सितंबर को अध्यापक दिवस पर सरकारी समागम के समक्ष राज्य स्तरीय रोष प्रदर्शन करने का भी एलान किया।

मोर्चे के नेता निर्भय सिंह, गुरसेवक सिंह, अवतार सिंह, शविदर पाल, जरनैल सिंह, वरिदरजीत बजाज ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अध्यापकों व छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से मानसिक परेशानी की तरफ धकेला जा रहा है। तबादले, पेंडिग तरक्की व विकटेर्माइजेशनों के मामले हल न कर प्रिसिपल, अध्यापक व कलर्क पर कई स्कूलों का वजन डालकर हजारों पोस्टें खत्म की जा रही हैं। छठे वेतन आयोग में पे पेरिटी बहाल कर वेतन आयोग लागू करने में हुई कमी दूर न करने, कच्चे अध्यापक व नान टीचिग स्टाफ को बगैर शर्त पक्के न करने, पिक्टस सोसायटी के तहत रैगुलर व कनफर्ड कंप्यूटर अध्यापकों को विभाग में मरज न करने, प्राइमरी काडर की हैड टीचरों की 1904 पोस्टें खत्म करने, पुरानी पैंशन स्कीम बहाल न करने इत्यादि मांगें पूरी न करने से अध्यापकों में रोष है।

कृष्ण दुग्गा, जरनैल सिंह, फकीर सिंह, अमन विशिष्ट, गुरदेव सिंह ने मांग की कि विभाग को मनोविज्ञानिक नियमों से चलाया जाए, डीपीआइज, डायरेक्टरों सहित सभी शिक्षा अधिकारी विभाग में से लगाए जाएं, नई भर्ती व तरक्की प्रक्रिया के जरिए अध्यापकों की बड़ी कमी दूर की जाए सहित अध्यापकों से गैर शैक्षिक काम लेने बंद किए जाएं। इस मौके पर प्रिसिपल ओम सेतिया, मुकता रतनम सेतिया, हरभगवान गुरने, करमजीत नदामपुर, बलविदर सिंह, परमिदर सिंह, रेशम सिंह, रमन कुमार, सरबजीत सिंह, कुलविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी