कृषि विधेयकों के विरोध में कुदनी की अगुआई में फूंका पुतला

संवाद सूत्र मूनक (संगरूर) केंद्र सरकार द्वारा पारित खेती विधेयकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदर्श किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 03:16 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:40 PM (IST)
कृषि विधेयकों के विरोध में कुदनी की अगुआई में फूंका पुतला
कृषि विधेयकों के विरोध में कुदनी की अगुआई में फूंका पुतला

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : केंद्र सरकार द्वारा पारित खेती विधेयकों के खिलाफ आम आदमी पार्टी हलका लहरागागा के वर्करों द्वारा हलका इंचार्ज जसवीर सिंह कुदनी की अगुआई में पुराना बस स्टैंड चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया। रोष मार्च अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर मेन बाजार से होता हुआ पुराना बस स्टैंड चौक पहुंचा, जहां केंद्र व पंजाब सरकार सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। रोष रैली को संबोधित करते हुए जसवीर कुदनी ने कहा कि इन काले कानूनों से से किसान ही, नही पंजाब का हर वर्ग तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा जब तक यह काले कानून वापस नही होंगे, तब तक संसद, विधानसभा या सड़कों पर हर फ्रंट पर आम आदमी पार्टी कड़ा विरोध करेगी। इस समय उनके साथ भारी गिनती में आम आदमी पार्टी के समर्थक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी