सेहत कर्मी से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सूत्र मूनक (संगरूर) गत दिनों लुधियाना में सीएचसी मलोद के तहत तैनात एक कर्मचारी की पिटाई का मामला।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:43 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:43 PM (IST)
सेहत कर्मी से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन
सेहत कर्मी से मारपीट के विरोध में प्रदर्शन

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : गत दिनों लुधियाना में सीएचसी मलोद के तहत तैनात एक कर्मचारी की मारपीट करने के विरोध में सब डिवीजन अस्पताल के कर्मचारियों ने मंगलवार को सब डिवीजन अस्पताल मूनक में रोष प्रदर्शन किया। मुलाजिम नेता गुरसेवक सिंह ने कहा कि महामारी दौरान सेहत विभाग के कर्मचारी दिन रात मरीजों की देखभाल करने में लगे हुए है। इसके तहत लुधियाना के गांव जरखड़ में सीएचसी मलोद में तैनात कर्मचारी मस्तान सिंह एमपीएचवी मेल कोविड फ्रंट लाइन पर अपनी ड्यूटी निभा रहा था। उच्च अधिकारियों के आदेश पर जब वह गांव खानपुर में बने हुए प्रभु का डेरा में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की सूचना प्राप्त करने गया तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी बेरहमी से मारपीट की। उसकी मोबाइल पर मारपीट करने की वीडियो बनाई गई। इससे राज्य के सेहत अधिकारियों व सह कर्मचारियों में रोष पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसएमओ डेहलों डॉ. संतोष कौर व डॉ. गोबिद राम एसएमओ मलोद द्वारा पुलिस व विभाग के उच्च अधिकारियों को इस संबंधी जानकारी दे दी गई है। लुधियाना के सिविल सर्जन डा. राजेश कुमार द्वारा भी पूरा मामला डीसी वरिदर शर्मा व पुलिस कमिश्नर लुधियाना राकेश अग्रवाल के ध्यान में लाया गया है। उन्होंने कारवाई करते हुए छह आरोपियों पर इरादा-ए कत्ल सहित अन्य धाराओं तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीन की तलाश जारी है। सेहत कर्मचारियों ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी