हादसा स्थल पर ग्रामीणों ने लगाया धरना, टोल प्लाजा हटाने की मांग

सुनाम भवानीगढ़-सुनाम रोड पर मंगलवार रात्रि हुए सड़क हादसे से गुस्साएं इलाका निवासियों ने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 11:09 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:06 AM (IST)
हादसा स्थल पर ग्रामीणों ने लगाया धरना, टोल प्लाजा हटाने की मांग
हादसा स्थल पर ग्रामीणों ने लगाया धरना, टोल प्लाजा हटाने की मांग

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : भवानीगढ़-सुनाम रोड पर मंगलवार रात्रि हुए सड़क हादसे से गुस्साएं इलाका निवासियों ने टोल प्लाजा विरोधी एक्शन कमेटी ने कनवीनर हरजीत सिंह की अगुआई में गांव संजूमा के समीप लगने वाले टोल प्लाजा स्थल पर धरना लगाकर यातायात ठप कर दिया। धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह भयानक हादसा टोल प्लाजा की वजह से हुआ है। सड़क के बीच टोल प्लाजा की कई फीट चौड़ी व लंबी पट्टी बनाई जा रही है, जिस कारण सड़क हादसे बढ़ रहे हैं। कई बार इस जगह पर से टोल प्लाजा हटाने की मांग की गई, क्योंकि यहां टोल प्लाजा लगाने से इलाका निवासियों लंबे समय से सख्त विरोध करते आ रहे हैं, जिसे लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया है। हरजीत सिंह ने कहा कि सुनाम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिद सिंह ने लोगों को यहां लगाए जा रहे टोल प्लाजा को हटाने का भरोसा दिलाया था, लेकिन मुख्यमंत्री के भरोसे के बाद भी टोल प्लाजा हटाने की बजाए टोल प्लाजा की कंकरीट से बनाई गई नींव को भी अभी तक नहीं हटाया गया। टोल प्लाजा के कारण ही हुए हादसे में दो कीमती जिदगियां चली गई। धरनाकारियों ने प्रशासन व पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इस टोल प्लाजा को तुरंत हटाने की मांग की।

chat bot
आपका साथी