बरसी पर बाबा जनकराज को किया नमन

सोहियां रोड पर बाबा जनक राज बजाज जलजीरे वालों की 17वीं बरसी डेर में कार्यक्रम करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 10:31 PM (IST)
बरसी पर बाबा जनकराज को किया नमन
बरसी पर बाबा जनकराज को किया नमन

संवाद सहयोगी, संगरूर : सोहियां रोड पर बाबा जनक राज बजाज जलजीरे वालों की 17वीं बरसी डेरे के मुख्य सेवादार बाबा बधावा दास की देखरेख में मनाई गई। हवन यज्ञ काली माता मंदिर के पूर्व पुजारी व प्रेम चंद शास्त्री ने करवाया। पवित्र झंडे की रस्म राज्य पेंशनर नेता व जय ज्वाला समिति के चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा ने निभाई। उनके साथ स्टेट पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन एमएंडए के जिला महासचिव पवन कुमार शर्मा, अश्वनी कुमार, सरदार साहिब, अशोक कुमार, अमरीक सिंह, रविदर कुमार आदि शामिल हुए। समागम के दौरान कन्या पूजन भी करवाया गया। इस अवसर पर राज कुमार अरोड़ा ने कहा कि संगरूर संतों, पीरों व फकीरों की धरती है। जहां पर संत अतर सिंह, नगन बाबा साहिब दास जैसे संतों ने लोगों को परमात्मा के साथ जोड़ा है। इनमें से एक जनक बाबा बजाज भी अपनी कमाई से गरीबों व जरूरतमंदों की सेवा किया करते थे। इस मौके मुख्य सेवादार वधावा दास द्वारा आए मेहमानों व गणमान्यों को सम्मानित किया। आखिर में चादर चढ़ाने की रस्म के बाद चाय-पानी का लंगर चलाया गया।

श्री राममंदिर निर्माण के लिए निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, धूरी (संगरूर)

अयोध्या में बनने जा रहे श्री राम मंदिर के उपलक्ष्य में श्री इच्छापूर्ण बालाजी धाम धूरी से श्री राम शोभायात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में मोटरसाइकिलों पर राम भक्त श्री राम व हनुमान की छाप वाले झंडे लेकर विभिन्न बाजारों से गुजरे। शोभायात्रा दौरान लोगों ने अपने घरों व बाजारों में खड़े होकर पुष्प वर्षा की। यात्रा का वापस मंदिर में जाकर समापन हुआ व प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर प्रधान शिव कुमार, अशोक सिगला, तरसेम मित्तल, राकेश गर्ग, सुमेर लाल, बिमल कुमार, भीम गर्ग, सुरिदर सिगला, विकास जैन, आशुतोष बांसल, वीर अंगद, विनोद कुमार, यशपाल शर्मा, नीलमणी, योगेश, कुलदीप आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी