टीचिग व नान-टीचिग स्टाफ के हक में प्रिसिपल ने शुरू की भूख हड़ताल

नजदीकी गांव बालद खुर्द में आदर्श स्कूल के टीचिग व नान टीचिग स्टाफ ने मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष में हिमायत करते हुए सोमवार को स्कूल के प्रिसिपल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 07:26 PM (IST)
टीचिग व नान-टीचिग स्टाफ के हक में प्रिसिपल ने शुरू की भूख हड़ताल
टीचिग व नान-टीचिग स्टाफ के हक में प्रिसिपल ने शुरू की भूख हड़ताल

संवाद सूत्र, भवानीगढ़ (संगरूर)

नजदीकी गांव बालद खुर्द में आदर्श स्कूल के टीचिग व नान टीचिग स्टाफ ने मांगों को लेकर चल रहे संघर्ष में हिमायत करते हुए सोमवार को स्कूल के प्रिसिपल ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। प्रिसिपल वेदव्रत पलाह ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट द्वारा अपने वादे मुताबिक एक जून से समूह टीचिग व नान टीचिग स्टाफ को इंक्रीमेंट लगाया जाना था। कुछ अध्यापकों की बनती प्रमोशन की जानी थी। मैनेजमेंट ने लिखती पत्र जारी कर दिए थे लेकिन अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया। अध्यापक जसवीर कौर व बलजीत कौर ने बताया कि उन्हें डेढ़ वर्ष से वेतन नहीं मिला। रवीना बांसल, पूजा रानी, आरती गर्ग, नेहा गर्ग, रमन शर्मा, शगुनप्रीत कौर, सलीम मोहम्मद, अजीतपाल सिंह, भगवंत सिंह आदि उपस्थित थे। अकादमिक इंचार्ज हरीश रावल ने कहा कि मैनेजमेंट द्वारा कारगुजारी के आधार पर इंक्रीमंट दिया जाएगा। रैशनेलाइजेशन कारण तबादले किए गए हैं। किसी भी अध्यापक का वेतन नहीं रोका गया।

chat bot
आपका साथी