नरमे का दाम 7500 रुपये प्रति क्विंटल के पार

एक तरफ जहां किसान नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी का कहर झेल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रकोप से बचे हुए नरमे की फसल किसानों को मालामाल कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:44 PM (IST)
नरमे का दाम 7500 रुपये प्रति क्विंटल के पार
नरमे का दाम 7500 रुपये प्रति क्विंटल के पार

संवाद सूत्र, लहरागागा : एक तरफ जहां किसान नरमे की फसल पर गुलाबी सुंडी का कहर झेल रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ प्रकोप से बचे हुए नरमे की फसल किसानों को मालामाल कर रही है। स्थानीय मंडी में आ रहा नरमा शुक्रवार को 7500 रुपये प्रति क्विंटल को पार कर गया है। इसे लेकर किसानों में खुशी पाई जा रही है। लेकिन पैदावार को लेकर कुछ निराशा छाई हुई है। किसान सरवण सिंह व चमकौर सिंह निवासी रामपुरा जवाहरवाला ने बताया कि इस बार नरमे की प्रति एकड़ पैदावार 40 मन (16 क्विटल) होने की उम्मीद थी। परंतु बारिश और गुलाबी सुंडी ने पैदावार को प्रभावित किया है। पैदावार आधी रह गई है, जिससे किसानों को खर्चा पूरा होने की भी उम्मीद नहीं थी। परंतु भाव अच्छा मिलने से उन्हें फायदा पहुंचा है।

तेल व रुई के भाव बढ़ने से हुई तेजी

कृष्णा काटन कंपनी के मालिक शिव कुमार, कृष्ण कुमार, विजय काटन व जीवन कुमार ने कहा कि वड़ेवे, तेल व रुईं के भाव में अचानक भाव बढ़ने से नरमे के भाव में रिकार्ड तेजी हुई है।

chat bot
आपका साथी