हिदी नावल 'सीतो फोजन' पीयू के वीसी को किया भेंट

अमर गर्ग कलमदान ने अपना हिदी नावल सीतो फोजन पंजाबी यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम करवया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 03:13 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 03:13 PM (IST)
हिदी नावल 'सीतो फोजन' पीयू के वीसी को किया भेंट
हिदी नावल 'सीतो फोजन' पीयू के वीसी को किया भेंट

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर) : अमर गर्ग कलमदान ने अपना हिदी नावल सीतो फोजन पंजाबी यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रो. अरविद को भेंट किया। नावल पंजाब की एक किसान महिला सुरजीत कौर उर्फ सीतो फोजन की जिदगी पर आधारित है। सीतो का फौजी पति ब्लूस्टार आपरेशन में मारा जाता है। उसका नंदोई दिल्ली दंगों में मारा जाता है। उसका लड़का आतंकवादी बन जाता है तथा पुलिस के हाथों मारा जाता है। 'सीतो फोजन' के पिता को आतंकवादी मार देते है। अब घर में सीतो फोजन के साथ सिर्फ उसकी लड़की रह जाती है। सीतो व उसकी बेटी दोनों यूनिवर्सिटी में समाज शास्त्र में दाखिला ले लेती है तथा अव्वल रहती है। सीतो फोजन का यूनिवर्सिटी में पढते हुए अपने प्रोफेसर के साथ प्यार हो जाता है। मंगनी भी हो जाती है। उसका मंगेतर कैंपस में सभ्याचारक गतिविधियां करवाता रहता है। जिसे आतंकवादी मार देते है। सीतो फोजन आतंकवाद की जड़ों को अपने पीएचडी के थीसिस में बेनकाब करती है। उसके थीसस को दुनिया के लिए एक रोशनी माना जाता है। 'सीतो फोजन' यूनिवर्सिटी में डीन विधार्थी भलाई के पद कर नियुक्त हो जाती है। कलमदान ने बताया कि उन्होंने सीतो फोजन हिदी नावल की दो कापियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी है। नावल को रिलीज करने के लिए विनती की गई है।

chat bot
आपका साथी