बाबा बंदा सिंह बहादुर का 350वां जन्मदिवस मनाने की तैयारी

संवाद सहयोगी अहमदगढ़ (संगरूर) अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर की 350वीं जयंती 16 अक्टूबर को मनाय ाजाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 10:07 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 10:07 PM (IST)
बाबा बंदा सिंह बहादुर का 350वां जन्मदिवस मनाने की तैयारी
बाबा बंदा सिंह बहादुर का 350वां जन्मदिवस मनाने की तैयारी

संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ (संगरूर) : अमर शहीद बाबा बंदा सिंह बहादुर की 350वीं जयंती 16 अक्टूबर को बैरागी महामंडल पंजाब द्वारा बाबा बंदा सिंह बहादुर इंटरनेशनल फाउंडेशन सहित मिलकर मनाई जाएगी। इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार बावा व बैरागी मंडल पंजाब के अध्यक्ष रविदर नंदी के साथ उपाध्यक्ष बलदेव बावा ढुडिके, तरलोचन दास दोराहा व अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं ने बताया कि बाबा बंदा सिंह बहादुर का जीवन देश के हर धर्म व जातियों के लिए एक शानदार उपदेश है। उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इसके कारण बैरागी मंडल विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों सहित 16 अक्टूबर को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का समारोह आयोजित करेगा। इसमें देशभर से बैरागी मंडल के कार्यकर्ता शामिल होंगे।

इस अवसर पर बावा ने कहा कि यह समारोह में देश के 7 अच्छे कामकाजी किसानों के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र नंदी ने पुरानी भंग की कार्यकारिणी बदल कर नए पदाधिकारियों की घोषणा की। इस में 22 जिलों के प्रधानों की सूचि भी जारी की। बलजीत बावा छाजली को जिला संगरूर के प्रधान, जगदीश बावा पटियाला जिला के प्रधान, पटियाला देहाती प्रधान सेवा दास बावा सलेमपुर, जिला बरनाला प्रधान हरजिदर बावा आदि को नियुक्त किया गया।

chat bot
आपका साथी