प्रेम चंद अग्रवाल को तीसरी बार कन्फैडरेशन का वित्त सचिव बनने पर किया सम्मानित

सुनाम पेंशनर्स भलाई संस्था गंगा वाला डेरा सुनाम के पेंशनर्स की बैठक अध्यक्ष गुरबख्श सिंह की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:38 PM (IST)
प्रेम चंद अग्रवाल को तीसरी बार कन्फैडरेशन का वित्त सचिव बनने पर किया सम्मानित
प्रेम चंद अग्रवाल को तीसरी बार कन्फैडरेशन का वित्त सचिव बनने पर किया सम्मानित

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंहवाला (संगरूर) : सुनाम पेंशनर्स भलाई संस्था गंगा वाला डेरा सुनाम के पेंशनर्स की बैठक अध्यक्ष गुरबख्श सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछले समय बिछड़े साथियों को श्रद्धाजंलि भेंट की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों रुपिदर भारद्वाज सुनाम सेवामुक्त एसपी को जिला संगरूर के फुटबाल एसोसिएशन का सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रेम चंद अग्रवाल को तीसरी बार सर्वसम्मति से साल 2021-23 दो वर्ष के लिए पंजाब स्टेट पेंशनर्स कन्फेडरेशन का वित्त सचिव बनने पर सम्मानित किया गया।

संस्था के वित्त सचिव कृष्ण गोयल ने संस्था का आमदन व खर्च पढ़कर सुनाया। मोहन लाल शर्मा द्वारा पंजाब के छठे वेतन आयोग का लेखा-जोखा करते हुए सरकार की आलोचना करते मांग की कि मुलाजिमों व पेंशनर्स को जनवरी 2016 से खामियां दूर करके वेतन भत्ते संशोधित किए जाएं, मेडिकल भत्ता 500 से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जाए। प्रेम चंद गोयल ने वेतन आयोग की सिफारिशों पर खामियों बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि साझे फ्रंट के आहवान पर आठ जुलाई को तहसील कांप्लेक्स में धरना लगाया जाएगा। नौ जुलाई को जिला स्तरीय चार घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा। 29 जुलाई को पटियाला में मुख्यमंत्री के महल का घेराव प्रदेश स्तर पर किया जाएगा। अंत में महासचिव डा. शमिदर सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके गुरचरण सिंह हरीका, चेत राम ढिल्लों, चमकौर सिंह, प्रकाश सिंह, बरखा सिंह, आनंद, बिक्कर सिंह, बलवंत सिंह शेरों, गुरदयाल सिंह जखेपल, धन सिंह छाजली, मास्टर दलजीत सिंह, मास्टर आनंद, मास्टर सुरिदर कुमार, डा. बंदलिश, कुलदीप पाठक, कर्म सिंह छाजली मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी