पावरकाम मुलाजिमों ने बिजली बिल के खिलाफ की रोष रैली

संगरूर नेश्नल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रसिटी इंप्लाइज व इंजीनियर के आह्वान पर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 05:33 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:33 PM (IST)
पावरकाम मुलाजिमों ने बिजली बिल के खिलाफ की रोष रैली
पावरकाम मुलाजिमों ने बिजली बिल के खिलाफ की रोष रैली

जागरण संवाददाता, संगरूर :

नेश्नल कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इंप्लाइज व इंजीनियर के आह्वान पर बिजली मुलाजिमों द्वारा केंद्र सरकार के बिजली बिल 2020 पास करने के खिलाफ सर्किल कार्याल्य संगरूर समक्ष काले बिल्ले लगाकर रोष रैली की। इंप्लाइंज फैडरेशन के प्रांतीय नेता फलजीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बिजली बिल-2020 को पास करने संबंधी किए फैसले बेहद निदीय है। यह कानून पास होने से राज्य सरकारों के पास कुछ नहीं बचेगा, क्योंकि बिजली पैदावार की पहले ही प्राइवेट व राष्ट्रीय ताप बिजली कार्पोरेशन के हाथों में हैं। नए कानून मुताबिक बिजली वितरण के सिस्टम का निजीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे कमिशन को बिजली दरें बगैर सब्सिडी तय करनी होंगी व क्रास सब्सिडियां भी बंद होंगी, जिससे उपभोक्ताओं, गरीब लोगों, मजदूरों, किसानों पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार बिजली बिल के संशोधन को वापस ले। अगर ऐसा न हुआ तो आने वाले दिनों में तीखा संघर्ष शुरु किया जाएगा। रैली में प्रितपाल सिंह, अश्वनी कुमार सर्किल प्रधान, टीएसयू के सर्किल नेता यशपाल शर्मा, परविदर सिंह, जगदेव सिंह, गुलजार सिंह, सर्किल नेता बलविदर सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी