किसान को भेजा 70 हजार का बिजली बिल, विरोध

संवाद सूत्र मूनक (संगरूर) किसान के घर का पावरकाम ने 70 हजार रुपये का बिजली का बिल भेजे थे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:14 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:32 PM (IST)
किसान को भेजा 70 हजार का बिजली बिल, विरोध
किसान को भेजा 70 हजार का बिजली बिल, विरोध

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) :

किसान के घर का पावरकाम ने 70 हजार रुपये का बिजली का बिल भेज दिया है, जिसको लेकर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के नेता गगन शर्मा के नेतृत्व में किसानों ने पावरकाम कार्यालय के समक्ष रोष धरना दिया। गगन शर्मा ने कहा कि विभाग ने किसान बलविदर सिंह को घर का 70 हजार रुपये का बिल भेज दिया गया है। इस बारे में किसान का कहना कि वह गरीब व्यक्ति है। घर में बिजली का इस्तेमाल नाममात्र होता है। बगैर मतलब वह बत्ती तक नहीं जलाते हैं। जब उन्हें 70 हजार रुपये का बिल आया तो वह दंग रह गया। उसने कहा कि वह इतना बिल घर का पूरा सामान बेचकर भी नहीं भर सकता है। मीटर की दोबारा जांच करवाई जानी चाहिए, इस संबंधी विभाग ने मीटर में खराबी होने की वजह बताकर दोबारा जांच करने का आश्वासन देने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। एसडीओ जोधा राम ने कहा कि मीटर के संशोधन के लिए लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी