बिजली एक्ट के खिलाफ पावरकॉम पेंशनर्स ने किया रोष प्रदर्शन

संगरूर पैंशनर्ज एसोसिएशन पंजाब स्टेट पॉवरकार्पोरेशन द्वारा सोमवार को नेशनल कोआरडीनेटर ने विरोध किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 04:52 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 05:57 PM (IST)
बिजली एक्ट के खिलाफ पावरकॉम पेंशनर्स ने किया रोष प्रदर्शन
बिजली एक्ट के खिलाफ पावरकॉम पेंशनर्स ने किया रोष प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, संगरूर : पेंशनर्स एसोसिएशन पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन ने सोमवार को नेशनल कोआर्डिनेटर आफ इलेक्ट्रीसिटी इंप्लाईज व इंजीनियरों के आह्वन पर केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे बिजली एक्ट 2020 के खिलाफ पूरे पंजाब में रोष दिवस मनाया गया। पेंशनरों द्वारा संगरूर में की गई रैली में प्रांतीय प्रधान अविनाश शर्मा ने कहा कि बिजली एक्ट 2020 के आने के बाद जहां किसानों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा, वहीं मजदूर, मुलाजिमों व पेंशनरों पर भी अधिक बोझ बढ़ जाएगा। इससे आम जनता को भी बिजली प्रयोग करनी मुश्किल हो जाएगी। आज समूचा भारत कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है। कोविड-19 महामारी के काल में उलझे हुए देश वासियों के लिए सरकारों द्वारा बिजली एक्ट 2020 लाने की कोशिश की जा रही है। सरकार की इस कारगुजारी को जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार भी पेंशनरों व मुलाजिमों के लिए वेतन व पेंशन लागू नहीं कर रही है व डीए की किश्तों का बकाया नहीं दिया गया है। इसी वजह से पैंशनरों में सरकारों के खिलाफ भारी रोष है। इस मौके पर जोरा सिंह, इंद्रजीत सिंह लौटे, चेत सिंह व जरनैल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी