बिजली मुलाजिमों ने धरने में साधा केंद्र सरकार पर निशाना

जागरण संवाददाता संगरूर केंद्र सरकार द्वारा पास किए कृषि विधेयकों व बिजली बिल को पास कर लेागों को परेशान किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 03:30 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 03:30 PM (IST)
बिजली मुलाजिमों ने धरने में साधा केंद्र सरकार पर निशाना
बिजली मुलाजिमों ने धरने में साधा केंद्र सरकार पर निशाना

जागरण संवाददाता, संगरूर : केंद्र सरकार द्वारा पास किए कृषि विधेयकों व बिजली बिल को पास करने के रोष में बिजली मुलाजिमों द्वारा पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर सर्किल कार्यालय संगरूर समक्ष रैली की गई। सर्किल नेता यशपाल शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार संविधान को खत्म कर रही है। इन दिनों देश महामारी से बुरी तरह ग्रस्त है। लोगों को मदद व दिलासा देने की जरूरत है, लेकिन केंद्र सरकार लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रही है, जिसके तहत गत दिनों पास किए विधेयक किसानों, आढ़ती, मजदूरों व प्रत्येक वर्ग के लिए फांसी का फंदा बन गए हैं। साथ ही बिजली बिल लागू कर मुफ्त दी जाती सब्सिडी व सप्लाई खत्म की जा रही है। उन्होंने मांग की कि प्राइवेट थर्मल कंपनियों से किए बिजली खरीद समझौते को रद करने, आहलूवालिया कमेटी की सिफारिश रद करने, खाली पड़ी पदों पर सीधी भर्ती करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, केंद्रीय पे स्केल का फैसला वापस लाने की मांग की। अगर सरकार ने अपने काले कानून रद न किए तो संघर्ष तेज होगा। मौके पर गुरमीत सिंह, परमिदर सिंह, बलविदर सिंह, अश्वनी कुमार, संत सिंह, जगदेव सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी