पावरकाम मुलाजिमों ने लगाया एक्सईएन के खिलाफ धरना

पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक मंडल मालेरकोटला ने एक्सईएन के खिलाफ शुरू किए संघर्ष के तहत मुलाजिमों की मांगों को लेकर रणजीत सिंह बिजोकी मंडल प्रधान के नेतृत्व में मंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 05:57 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 05:57 PM (IST)
पावरकाम मुलाजिमों ने लगाया एक्सईएन के खिलाफ धरना
पावरकाम मुलाजिमों ने लगाया एक्सईएन के खिलाफ धरना

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक मंडल मालेरकोटला ने एक्सईएन के खिलाफ शुरू किए संघर्ष के तहत मुलाजिमों की मांगों को लेकर रणजीत सिंह बिजोकी मंडल प्रधान के नेतृत्व में मंडल कार्यालय के समक्ष धरना दिया।

रणजीत सिंह, आशा सिंह, राजवंत सिंह, जगमेल सिंह ने बताया कि संगठन का वफद कई बार एक्सईएन से मिल चुका है, लेकिन उनका मुद्दा हल नहीं हुआ। इसके रोष में संगठन ने 24 मार्च को मंडल कार्यालय के समक्ष गेट रैली कर लिखती नोटिस दिया था कि यदि उनके मुद्दे का हल न हुआ तो कार्यालय समक्ष धरना दिया जाएगा। बावजूद एक्सईएन ने मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पेंशन केस, जीपी फंड, पारिवारिक पेंशन केस, तरक्की स्केल आदि मांगें पूरी न हुईं तो संघर्ष तेज होगा। मौके पर कुलदीप सिंह, गुरध्यान सिंह, रणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी