पावरकाम वर्करों ने किया मैनेजमेंट के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन

पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक मंडल मालेरकोटला द्वारा प्रधान रणजीत सिंह बिजोकी की प्रधानगी में रोष रैली कर मंडल कार्यालय समक्ष पावरकाम मैनेजमेंट का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:05 PM (IST)
पावरकाम वर्करों ने किया मैनेजमेंट के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन
पावरकाम वर्करों ने किया मैनेजमेंट के खिलाफ पुतला फूंक प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, मालेरकोटला (संगरूर) : पीएसईबी इंप्लाइज फेडरेशन एटक मंडल मालेरकोटला द्वारा प्रधान रणजीत सिंह बिजोकी की प्रधानगी में रोष रैली कर मंडल कार्यालय समक्ष पावरकाम मैनेजमेंट का पुतला फूंककर रोष प्रदर्शन किया गया।

मंच के कार्यकर्ता कृपाल सिंह, गुरजंट सिंह, जगदेव सिंह, राजवंत सिंह ने बताया कि पावरकाम मैनेजमेंट की ओर से पिछले समय एकता मंच से बैठक कर विभिन्न मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए लागू करने का आश्वासन दिलाया गया था, परन्तु अभी तक एक भी मांग लागू नहीं की गई है। इसलिए फैसला किया गया है कि एकता मंच की ओर से 31 जनवरी तक मंडल स्तर पर मैनेजमेंट का पुतला फूंका जाएगा। यदि फिर भी मांगे न मानी तो बिजली कर्मचारी 8 फरवरी को हेड आफिस समक्ष प्रदर्शन करेंगे। उनकी मुख्य मांगे 23 वर्षीय वित्तीय स्केल कर्मचारियों को देना, पे कमिशन की रिपोर्ट लागू करना, कांट्रैक्ट सिस्टम बंद करना, नई पोस्टें लागू करना, कंट्रेक्ट कर्मचारियों को पक्का करना आदि हैं। इस मौके बलविदर सिंह, नरिदर कुमार, गुरध्यान सिंह, कुलदीप सिंह आदि उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों को जलद पूरा नहीं किया गया तो वह सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करेंगे। सरकार उनकी मांगों की तरफ दे ध्यान दे नहीं संघर्ष तेज किया जाएगा।

दूसरी तरफ आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन पंजाब (सीटू) ब्लाक सुनाम में यूनियन नेता तृष्णजीत के नेतृत्व में आंगनबाड़ी वर्करों व हेल्परों ने रोष प्रदर्शन किया। साथ ही आईसीडीएस योजना को पूर्ण रूप में चलाने हेतु बजट में बढ़ोतरी की मांग को लकेर केंद्रीय मंत्री के नाम ज्ञापन भेजे गए।

chat bot
आपका साथी