गरीब बच्चे को नहीं रहने देंगे पढ़ाई से वंचित: पम्मी बाई

जागदा पंजाब मिशन द्वारा सहायता एनजीओ के सहयोग से पंजाब के किसी गरीब बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 04:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 04:27 PM (IST)
गरीब बच्चे को नहीं रहने देंगे पढ़ाई से वंचित: पम्मी बाई
गरीब बच्चे को नहीं रहने देंगे पढ़ाई से वंचित: पम्मी बाई

संवाद सूत्र, लहरागागा (संगरूर)

जागदा पंजाब मिशन द्वारा सहायता एनजीओ के सहयोग से पंजाब के किसी गरीब बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। उन्हें पढ़ाकर समाज के काबिल बनाया जाएगा। यह बातें पंजाबी गायक व महासचिव जागदा पंजाब मिशन पम्मी बाई ने लहरागागा में डा. देवराज डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधान उर्मिला रानी व उपप्रधान लक्की खोखर के घर कहीं। उन्होंने लिफाफे बेचकर अपने बीमार पिता का इलाज करवा रही 13 वर्षीय बच्ची रजी उर्फ राधा की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का एलान किया। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कुछ लोग मजबूर बच्चों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। उन्हें बाल मजदूरी की तरफ धकेलकर भविष्य अंधेरे में धकेला जा रहा है। ऐसे में जागदा पंजाब मिशन द्वारा पंजाब के कई जरूरतमंद व गरीब बच्चों को गोद लिया गया है। उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च मिशन द्वारा किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बच्ची के बीमार पिता का इलाज करवाने का भी एलान किया। इस मौके पर जोन दिड़बा के प्रधान रणजीत सिंह, सीनियर नेता जसविदर सिंह सुनाम, मनिदरर सिंह, गोपाल सिंह, प्रगट सिंह व मिशन की टीम उपस्थित थी।

chat bot
आपका साथी